देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के पोखनाटील्हा मोहल्ले में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए। जंगल से लाए गए मशरूम की सब्जी खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बीमार में 25 वर्षीया रीता देवी, 30 वर्षीय गुड्डू कुमार, 17 वर्षीया मुस्कान कुमारी और 14 वर्षीय सूरज कुमार शामिल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पीड़ित गुड्डू कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर जंगल से कुछ जंगली मशरूम लेकर आए थे। पत्नी ने मशरूम की सब्जी बनाकर दोपहर में परोसा। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन शाम होते-होते घर के सभी सदस्यों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे। परिजनों द्वारा स्थिति गंभीर देख तु...