गिरडीह, अप्रैल 25 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के जरीडीह (दुम्मा) गांव के एक कुएं में शुक्रवार की सुबह एक हिरण ने छलांग लगा दिया। हिरण को निकालने की ग्रामीणों ने हर संभव कोशिश की। जब हर कोशिश नाकाम हुई तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से हिरण को कुएं से सुरक्षित निकाला।वन विभाग ने हिरण को फिलहाल अपने कब्जे में रखा है। हुआ यह था कि जंगल से भटककर हिरण सुबह जरीडीह गांव आ गया। कुछ युवाओं और बच्चों ने कौतूहल वश हिरण को पकड़ना चाहा तो हिरण कुलांचे भरने लगा। इसी क्रम में पंचायत सचिवालय के बगल में इतवारी महतो के कुएं में छलांग लगा दिया। पूर्व मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन, ग्रामीण राधेश्याम यादव, नरेश, अशोक, सुधीर, महादेव महतो, पीतांबर पांडेय, मिथिलेश वर्मा,लीलो तुरी आदि ने हिरण क...