लखीमपुरखीरी, जून 24 -- मैंगलगंज वन रेंज के बेहजम क्षेत्र में भूलनपुर किशनपुर ग्रंट में पड़री गांव में एक हिरन का शव मिला है। हिरन को देखने वालों की भीड़ लग गयी है। वन दरोगा उमेश वर्मा ने बताया कि जंगल से भटक कर हिरण पड़री गांव के पूरब पहुंच गया था। कुत्तों ने हिरन पर हमला कर इसकी जान ले ली। गांव से ही सूचना मिली थी। टीम पहुंची तो रामकांत मिश्रा के खेत मे एक हिरन मारा पड़ा मिला। पशु चिकित्सक डॉ अनुरुद्ध कुमार पटेल से उसका पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...