लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- दुधवा नेशनल पार्क के जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने सोमवार रात चौखड़ा फार्म के किसानों की करीब दस एकड़ गन्ने की फसल रौंद डाली। घटना से इलाके के किसानों में हड़कंप मच गया। मझगईं रेंजर ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है। मझगई रेंज क्षेत्र के चौखड़ा फार्म में सोमवार रात करीब आठ बजे किसानों की करीब दस एकड़ गन्ने की फसल को दुधवा नेशनल पार्क से निकले हाथियों के झुंड ने रौंद डाली। सूत्रों के अनुसार, किसान चरण सिंह की डेढ़ एकड़, सरजीत सिंह, दलबीर सिंह, तारा सिंह, सतविंदर सिंह, गुरमीत सिंह की एक एक एकड़ तथा समीर पांडे की दो एकड़ फसल को हाथियों ने नष्ट कर दी। सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो पूरी फसल रौंदी देख हताश रह गए। किसानों ने बताया कि मेहनत से तैयार की गई फसल कटाई के लिए तैयार थी, ...