लातेहार, फरवरी 18 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला रेंज के कम्पार्टमेन्ट एक स्थित कनौदी जंगल से वनकर्मियों ने एक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। इसबारे में बेतला के प्रभारी वनपाल रामकुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार को पलामू किला के पास कनौदी जंगल में एक गाय का क्षत-विक्षत शव लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली। उसके बाद वनरक्षी गुलशन सुरीन को अन्य सहयोगियों के साथ कनौदी जंगल भेजा गया। वहां जाकर वनरक्षी ने शव स्थल का वीडियोग्राफी करने के बाद घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। गाय के बरामद शव स्थल के आसपास के हालातों को देखते हुए वनरक्षी सुरीन ने किसी अज्ञात हिंसक जानवर द्वारा उक्त गाय का शिकार किए जाने की संभावना जताई। ग्रामीणों के मुताबिक बीते रविवार को केंड़ ग्राम के रबदी टोला वासी राजेश किस्पोट्टा की गाय पास के जंगल में चरने गई थी जो ...