पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत में तीन दिन पूर्व एक नेपाल का एक हाथी भटक कर पीटीआर की माला रेंज के जंगल में पहुंच गया था। हाथी जंगल में डेरा जमाए रहा। रात को जंगल सीमा से सटे इलाके में हाथी तार फेंसिंग को भी नुकसान पहुंचा चुका है। जानकारी के बाद से ही माला रेंज की टीम हाथी की निगरानी में लगे हैं। रविवार को हाथी की माधोटांडा मार्ग पर सौ मीटर जंगल के अंदर मौजूदगी की चर्चा रही। हाथी को देख राहगीर सहम से गए। टीम अलर्ट होकर क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...