ललितपुर, फरवरी 4 -- मड़ावरा। वन रेंज अफसरों ने जंगल में सागौन से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मड़ावरा क्षेत्र मेें अवैध कटान की शिकायतें लगातार बनी हुई हैं। इस मामले में एक अफसर की शिकायत भी शासन के समक्ष की गयी है। जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने मानीटरिंग तेज कर दी। वन दरोगा मुन्नीलाल पाठक व वन रक्षक गया प्रसाद निरंजन क्षेत्र के जंगलों में भ्रमण पर थे। इसी दरम्यान उन्हें एक ट्रैक्टर ट्राली जंगल में पलटी दिखाई दी। इसमें सागौन समेत विभिन्न प्रकार की लकडिय़ाँ लदी थीं। इस पर टीम ने इसे जब्त करते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैक्टर विजय यादव के नाम से बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...