अल्मोड़ा, फरवरी 19 -- स्यालीधार के पास मंगलवार शाम जंगल में आग लग गई। वनाग्नि की सूचना पर मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि स्यालीधार के पास सड़क से लगे जंगल में आग लग गई है। आग तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रही है। इसपर यूनिट प्रभारी अग्निशमन विभाग के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई। देखा की आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले लिया है। टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल कर्मियों ने एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल हाईवे से लगा हुआ था। संभवत: अराजक तत्वों ने जंगल को आग के हवाले किया होगा। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। टीम में लीडिंग फायर...