घाटशिला, अप्रैल 22 -- घाटशिला। ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने सोमवार को वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से मुलाकात की। इसमें वन क्षेत्रों में बढ़ती आग की घटनाओं पर चिंता जताई गई और इसके समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस प्रतिनिधिमंडल में वनस्पति विज्ञान और भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष भी शामिल थे। मौके पर लोगो ने कहा कि जंगलों में समय-समय पर लगने वाली आग न केवल वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि सम्पूर्ण पारिस्थितिक तंत्र को भी प्रभावित कर रही है। इसको लेकर जंगल में आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष दलों की व्यवस्था की जाए, जानबूझकर आग लगाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। वन विभाग से मिलने वालों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. कन्हाई बारिक, संजेश तिवारी, चंदन कुमार, वरुण कुमार, सुनाराम, इशिका, ...