मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर गांव के जंगल में सात दिन का नवजात मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चा गन्ने के खेत में कपड़े में लिपटा हुआ था। सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बच्चे को जंगल में रखने वालों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार सुबह खांजापुर की रहने वाली दो महिलाएं पलडी मार्ग पर घास काट रही थीं। महिलाएं जैसे ही गन्ने के खेत में घुसी तो उन्हें कपड़े में लिपटा नवजात बच्चा दिखाई दिया। उन्होंने अमित मुखिया की दुकान पर पहुंचकर जानकारी दी। इसके बाद काफी संख्या में लोग खेत पर पहुंच गए। बच्चों ने कपड़ा खोलकर देखा तो उसमें सात आठ दिन पहले जन्मा नवजात (बेटा) था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को स...