सोनभद्र, सितम्बर 22 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौराही-बजिया बार्डर पर सोमवार की शाम एक अधेड़ का शव नर कंकाल के रूप में मिला। वह 12 दिन से अपने घर से लापता था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी के तलाश में जुट गई। बभनी थाना क्षेत्र के कनवा बरवाटोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्यारे पुत्र लालमन का शव सोमवार को देर शाम बजिया-जौराही के पास जंगल में कंकाल के रुप में मिला। मृतक के पुत्र सूरज ने बताया कि उसके पिता के पास धमका टोला सालेनाग गांव निवासी श्री प्रसाद का 1700 रूपया बाकी थी। 10 सितंबर को शाम करीब 6 बजे श्री प्रसाद और साथ में जय प्रकाश मेरे पिता से पैसा मांगने आये। मेरे पिता ने कहा कि अभी मेरे पास पैसा नही है चलो मै अपने बेटी दामाद के यहां जौराही में चलकर देता हूं। इस पर श्री प्रसाद और जयप्रकाश मेरे पिता...