सोनभद्र, अक्टूबर 6 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर जंगल में नर कंकाल मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी स्थित रीवा रांची मार्ग के उतरते के दौरान बाई तरह करीब 300 मीटर दूर जंगल में सोमवार की दोपहर एक नर कंकाल मिला। कंकाल मिलने पर स्थानीय पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच कर बिखरे कंकाल की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किया। इस दौरान बाल, जबड़ा, रीढ़ की हड्डी, फीमर सहित कंगन आदि जंगल में बिखरे मिले। कंकाल के पास नीले व नारंगी रंग की एक तिरपाल भी मिली। तिरपाल देख यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि किसी मानव शरीर को बांध कर जंगल में फेंका गया होगा, जिसे जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया होगा। प...