बागपत, मई 30 -- हिम्मतपुर सूजती के जंगल मे फसलों की सिंचाई करने गए किसानों को तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए की गुर्राहट सुन किसान गांव की तरफ दौड़े। किसानों ने जंगल में तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी। हिम्मतपुर सूजती निवासी सचिन राठी व मोहित राठी बुधवार रात करीब 11 बजे खेत में फसलों की सिंचाई करने गए थे। बताया कि जैसे ही वे नलकूप के पास पहुंचे तो करीब 40 फीट दूरी पर उन्हें गुर्राहट सुनाई दी। उन्होंने गुर्राहट की दिशा में टॉर्च की रोशनी की तो देखा सामने तेंदुआ बैठा गुर्रा रहा था। तेंदुए को देख दोनो शोर मचाते हुए गांव की तरफ दौड़ पड़े। किसानों ने रात के समय ही वन विभाग को सूचना दे दी। किसान रात के समय खेतो में काम करने जाने से कतराने लगे है। वन विभाग के अधिकारी सूचना दी गई लेकिन दिन भर किसान अधिकारियों इंतजार करते रहे। वहीं इस संबंध में ...