हाथरस, जुलाई 9 -- सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन के जंगलों में करीब उन्नीस वर्षीय युवक फांसी पर लटका मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर गांव के लोगों की भीड जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी मुकेश कुशवाहा हैंडपंप आदि लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं वहीं मुकेश का बडा बेटा योगेश नोयडा की हेलमेट के शीशा बनाने वाली कंपनी में मेहनत मजदूरी करता था। बताते हैं कि योगश करीब तीन दिन पूर्व अपने गांव आया और सब कुछ ठीक प्रकार था। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने जंगलों में देखा कि एक पेड पर योगेश का शव उसकी शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ है। यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग तरह फैल गई। परिजनों को जैसे ...