गुमला, अगस्त 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के जामलोंगरी गांव स्थित ध्वजा टोंगरी के जंगल में जशपुर जिले के आरा थाना निवासी 32 वर्षीय मूनी बाई का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा। जहां प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पति शंकर सिंह के अनुसार मूनी बाई कुछ दिन पूर्व अपने मायके जशपुर गई थी। वहां से वह तीन अगस्त को ससुराल सिमडेगा के पाकरडांड़ जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन इसके बाद से वह लापता थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की,पर कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि मूनी बाई की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...