पीलीभीत, जून 12 -- पिछली बार 25 जून के बजाए इस बार दस दिन पूर्व और अपने तय वक्त पर 15 जून को पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र समाप्त होने जा रहा है। जंगल के अतिथि गृह व जंगल सफारी नो रूम हो गई है। इनकी बुकिंग बंद कर दी गई है। ताकि जितने सैलानियों की बुकिंग हो चुकी है उनको सहूलियत के साथ पर्यटन कराया जा सके। 6 नंवबर 2024 से शुरू पर्यटन इस बार अपने तय वक्त 15 जून को समाप्त हो रहा है। पिछली बार कारोबारियों की डिमांड और मानसून सत्र देरी से होने के कारण इसे दस दिन अतिरिक्त संचालित किया गया था। पिछले पर्यटन सत्र में यह 25 जून को समाप्त हुआ था। इस बार पर्यटन सत्र 15 जून को ही समाप्त होने जा रहा है। आधिकारिक आदेश पीटीआर आने के बाद पर्यटन के लिए संचालित सभी साइट बंद कर दी गई है। अब न तो जंगल के गेस्ट हाउस बुक किए जा रहे हैं और न ही जंगल सफारी क...