मेरठ, अगस्त 7 -- हस्तिनापुर, संवाददाता। क्षेत्र के एदलपुर गांव में एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में जंगल में पड़ा मिला। शव की पहचान गांव के ही अशोक के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की प्रातः एदलपुर गांव के समीप जंगल में भरे पानी में अशोक 45 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के केवल तीन पुत्रियां ही है। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों द्वारा थाने में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...