देहरादून, मई 5 -- राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में बाघों को कुनबा बढ़ाने के लिए कार्बेट से गुरुवार को लाए गए बाघ को सोमवार को जंगल में छोड़ दिया गया। उसे अब तक बाड़े में रखा गया था। पार्क निदेशक कोको रोशे ने बताया कि इसके साथ ही राजाजी के पश्चिमी हिस्से में ट्रासलोकेशन के तहत लाए गए बाघों की संख्या पांच हो गई है। जिसमें तीन मादा हैं। उन्होंने बताया कि इस बाघ को सेंट्रल जू अथॉरिटी और एनटीसीए की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए कार्बेट के बिजरानी जोन से यहां लाया गया था। सोमवार को वन मंत्री सुबोध उनियााल की उपस्थिति में उसे बाड़े से निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया है। इस दौरान चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रंजन मिश्रा,डिप्टी डायरेक्टर महामित यादव,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. राकेश नौटियाल, वार्डन अजय लिंगवाल,मोतीचूर रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल और...