पूर्णिया, जून 21 -- जलालगढ़, संवाददाता।जलालगढ़ बस स्टैंड के समीप लाखों रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय आज भी उपयोग से कोसों दूर है। 15वीं वित्त आयोग की राशि से बने इस शौचालय को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। निर्माण के करीब पांच साल बाद भी शौचालय का छह महीने भी समुचित उपयोग नहीं हो सका। अब वह झाड़ियों और जंगल से अच्छादित होकर बंजर भूमि का दृश्य प्रस्तुत करता है। शौचालय के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह पंचायत स्तर से कराया गया था, लेकिन न तो इसके रख-रखाव की कोई योजना बनी और न ही उपयोग की कोई व्यवस्था। बिना पानी की व्यवस्था और बिना सुरक्षा के दरवाजों के चोरी हो जाने से यह शौचालय महज एक बेकार ढांचा बनकर रह गया है। शौचालय भवन की हालत यह है कि उसके चारों ओर जंगल उग आए हैं। पूरब दिशा में मह...