बुलंदशहर, मई 23 -- शिकारपुर-पहासू रोड पर सेहतपुर बेरी गांव में खेत पर किसान की करंट लगने से मौत हो गई। संजय शर्मा (42 वर्ष) पुत्र जगदीश चंद्र शर्मा अपने खेतों पर कार्य कर रहा था कि करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे उपचार हेतु शिकारपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि परिजनों ने संजय शर्मा की करंट से मौत की जानकारी दी है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...