हल्द्वानी, मई 1 -- भीमताल। नौकुचियाताल के सिलौटी के जंगल में गुरुवार को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग के लगाने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा। स्थानीय निवासी अनिल चनौतिया ने बताया गुरुवार की देर शाम अचानक सिलौटी के हैलीपेड के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। धीरे धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण होने से उस पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। आग के लगने के तुरंत बाद वन विभाग को सूचना दे दी गई, लेकिन एक घंटे तक वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं आरओ विजय मेलकानी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया। टीम अलग जगह लगी हुई थी। टीम आग पर काबू पाने की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...