रामपुर, दिसम्बर 12 -- खनन अधिकारी ने देर रात छापा मारकर अवैध खनन कर रहे डंपर को पकड़ लिया है। खनन की सूचना पर टीम ने आधी रात को छापा मारा था। घटना मिलकखानम थाना क्षेत्र के सरकड़ी गांव की है। गांव के आसपास बीते कई दिनों से अवैध खनन हो रहा है। रातों-रात खनन माफिया जमीनों से मिट्टी उठाकर अपना धंधा चल रहे हैं। गुरुवार रात को भी गांव के पास एक खेत में खनन हो रहा था। ग्रामीणों ने खनन होने की सूचना खनन अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने मौके से एक डंपर को भी पकड़ लिया। जबकि अवैध खनन करने वाले माफिया मौके से फरार हो गए। पकड़े गए डंपर को टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात हुई खनन माफियाओं पर कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...