सोनभद्र, सितम्बर 24 -- डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा जंगल में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दी है। हाथीनाला-दुद्धी मार्ग में खोखा तिराहे से महज कुछ दूर अंदर जंगल की ओर लगभग 25 वर्षीय अज्ञात विवाहिता का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी। मृतक युवती के शरीर पर चोट के निशान देखे जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...