बदायूं, जून 22 -- दहगवां, संवाददाता। एक किशोर जंगल में घूम गया तभी उसे अचानक सांप ने डंस लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसने परिजनों को सांप के डंस ने की जानकारी दी। परिजन उसे नजदीक के डाक्टर को बुलाया, सपेरों को दिखाया। मगर उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई। मामला थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव बस्तोई सीकरी का है। गांव निवासी वीरेश कुमार ने 14 बर्ष पहले अपने साले का एक माह का पुत्र शिवम पुत्र रामभूप को गोद ले लिया था और उसकी परवरिश (फूफा) वीरेश कुमार के घर पर ही की गई थी। शनिवार की दोपहर मे शिवम पास के जंगल की ओर गया था। उसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया और शिवम घर आ गया। उसने सांप के डंसने की बात अपने फूफा व बुआ को नहीं बताया और घर पर ही आराम करने लगा। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो फूफा ने उससे पूछा तब शिवम ने सांप के डंसने की बात बताई तो ...