लखीमपुरखीरी, मई 14 -- सिंगाही। थाना क्षेत्र में गृह कलह से परेशान होकर एक अधेड़ ने जंगल के किनारे फार्म के ट्यूबवेल के पास पेड़ से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार रात के समय सिंगाही पुलिस को सूचना मिली कि सिंगाही-निघासन रोड के पश्चिम में अंसारी फार्म के ट्यूबवेल पर एक शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही एसओ अजीत कुमार मौके पर पहुंच गए और शव नीचे उतरवाया। उसकी पहचान ग्राम पंचायत तकिया बंगलहा के मजरा मुंजहा पुरवा के 42 साल के नेकीराम के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, नेकीराम की परिवार से अनबन थी जिसके बाद सोमवार को वह घर चला गया था। पुलिस का कहना है कि वह कमरे की दीवार पर लिख आया था कि उस की मौत कारण उसकी पत्नी और बेटी है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार नेकीराम अपनी पहली पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर...