गढ़वा, सितम्बर 15 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुंबा खुर्द ग्राम के अमरसरई टोला स्थित जंगल के नाला में शनिवार की शाम एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। शव की पहचान कुंबा खुर्द निवासी कामेश्वर अगरिया के 20 वर्षीय पुत्र आशीष अगरिया के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने जानकारी दी कि आशीष 11 सितंबर को घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसी रात से उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। अगले दिन भी तलाश जारी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार शा...