चम्पावत, मई 16 -- बाराकोट में वन विभाग की टीम ने नुक्कड़ सभा कर लोगों को जंगल की सुरक्षा का संदेश दिया। काली कुमाऊं वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार जोशी के नेतृत्व में टीम ने बाराकोट छीड़ा के बापरू क्रू स्टेशन, मल्ला बापरू, गुमौद, गुरना, संतोला, बाराकोट, घाट में नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को वनाग्नि की रोकथाम, पर्यावरणीय नुकसान और जंगली जानवरों पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी। खेतों और वनों के पास सूखी घास, पत्तियां आदि नहीं जलाने की अपील ककी। यहां वन दरोगा बंशीधर जोशी, वन बीट अधिकारी अक्षय वर्मा व नेहा देव, कुंदन राणा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...