हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- भीमताल। भीमताल की ग्राम सभा खैरोला के जंगल में गुरुवार सुबह आग लगने से हरे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है। सूचना पर वन दरोगा दुर्गादत्त मेलकानी ने वन कर्मियों के साथ और ग्रामीणों के सहयोग से दोपहर तीन बजे बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल कृष्ण भट्ट ने बताया कि आग से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान वन दरोगा दुर्गादत्त मेलकानी, नारायण दत्त पांडे, प्रवीन दुम्का, हिमानी पलड़िया, भास्कर पलड़िया, विजय पलड़िया, पूरन पलड़िया, सुषमा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अनिता सुनौरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...