पिथौरागढ़, अप्रैल 29 -- पिथौरागढ़। बरम में जंगल की आग से एक मकान खतरे की जद में आ गया। पुलिस के मुताबिक बीते रोज बरम के जंगल में आग लग गई। आग फैलते-फैलते एक मकान के ऊपर स्थित पेड़ तक भी पहुंच गई। आग लगने से पेड़ के गिरने की संभावना से मकान को खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलते होते ही जौलजीबी से अपर उपनिरीक्षक अशोक चौधरी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फिर वन विभाग व फायर सर्विस टीम के सहयोग से उक्त पेड़ को नियंत्रित रूप से गिराया। मकान को भी किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। साथ ही जंगल में लगी आग भी बुझाई। पीड़ित परिवार ने पुलिस, वन कर्मियों व फायर कर्मियों का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...