पीलीभीत, मार्च 10 -- गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र के असम हाईवे पर बिनोर गुरूद्वारे के समीप जंगल से सटे इलाके में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास लग रही है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर कोई खुली चोट भी नहीं है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...