मेरठ, अक्टूबर 14 -- मेरठ गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रों ने गाजियाबाद स्थित सिटी फॉरेस्ट में आयोजित जंगल एडवेंचर ट्रिप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह ट्रिप छात्राओं के लिए रोमांच, ज्ञान और मनोरंजन का एक अद्भुत संगम साबित हुई। ट्रिप के दौरान छात्रों ने बर्मा ब्रिज, जोरबिंग बॉल, नौका विहार, ऊंट सवारी, घुड़सवारी, ट्रैकिंग जैसी अनेक गतिविधियों का आनंद लिया। विद्यालय की निदेशक दानिश अली ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक होते हैं, बल्कि वे उनके व्यक्तित्व विकास, सहयोग की भावना और आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहित करते हैं। प्रधानाचार्य नीना पांडे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...