चतरा, अप्रैल 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कोराम्बे के पहाड़ी में भीषण आग लगने से लाखों नन्हें पौधे जलकर खाक हो गया। वहीं आग की लपेटें अब भी शनिवार को तेजी से बढ़ रही है। इससे पूर्व भी कई दिनों तक कोराम्बे के पहाड़ी पर आग लगी रही, लेकिन वन विभाग के न कर्मी इस ओर ध्यान दिए और न ही वन समिति के लोग। इतना ही नहीं कोराम्बे सहित मेराल पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में कई अज्ञात लोगों के द्वारा महुआ चुनने को लेकर आग लगा देने से लाखों नन्हें पौधे सहित जंगली जानवर जलकर खाक हो गए। लेकिन किसी पर न ही कोई कारवाई हुई और न ही लोग कभी भी आम ग्रामीणों में जागरूकता चलाई गई। ऐसे में जंगल बचाने को लेकर सिर्फ विभाग के द्वारा खाना पूर्ति की जाती है। सरकार जंगल बचाने को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करती है। जिससे पर्य...