हल्द्वानी, मई 2 -- भीमताल। भीमताल के समाजसेवियों ने शुक्रवार को देहरादून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी नितेश बिष्ट ने बताया कि गर्मियों के दौरान अराजकतत्वों द्वारा जंगलों में आग लगा दी जाती है। जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचता है। और वातावरण भी दूषित हो जाता है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर संवेदनशील जंगलों में फायर अलर्ट सिस्टम लगाने, वन रक्षकों और कर्मचारियों को पर्याप्त कीट के साथ प्रशिक्षण देने, स्थानीय लोगों को कैंप लगाकर जंगल की आग से निपटने का प्रशिक्षण देने, जंगलों में अग्निशमन का विशेष दल बनाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...