बिजनौर, मई 14 -- जंगलों के आसपास आग न लगाने का आह्वान करते हुए आग से होने वाली क्षति की जानकारी दी गई। गांव भिक्कावाला स्थित सेंट मेरीस इंटर कॉलेज में प्रशिक्षुओं के अध्ययन भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक बिन्दरपाल ने संबोधित किया। उन्होंने जंगलों को आग से बचाने का आवाहन करते हुए कहा कि आग से वन संपदा, वन्यजीवों के प्राकृतावास तथा कीट पतंगे नष्ट हो जाते हैं। पक्षियों के अंडे और वन्यजीवों के बच्चे जल जाते हैं तथा पर्यावरण को प्रदूषित हो जाता है। जंगलों में आग लगाए जाने को वन अपराध करार देते हुए जंगलों के आसपास सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों में आग न लगाने की हिदायत दी गई। वक्ताओं ने आगंतुकों के लिए बनाए जाने वाले हैलीपैड तथा वीआईपी अथवा वीवीआईपी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन करने संबधी निर्धारित दिशा-निर्...