आदित्यपुर, अगस्त 15 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के गुंडा और कुशपुतूल के बीच गोलचिपा के पास जंगली हाथी ने बाइक सवार पर हमला कर दिया, जिससे बाइक सवार राजेंद्र गोराई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया। वहीं, पत्नी और बेटा ने खेत में जा गिरे, जिससे बाल-बाल बच गये। घटना गुरुवार देर शाम सात बजे की है। राजेंद्र गोराई नीमडीह के चेलियामा का रहने वाला है। उसे नीमडीह सीएचसी में भर्ती किया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर वनपाल राणा महतो एवं अन्य वन्यकर्मी अस्पताल पहुंचे तथा जानकारी ली। आक्रोशित ग्रामीणों ने वनपाल राणा महतो को काफी देर तक घेरे रखा। बता दें कि दो दिन पहले ही चांडिल के रसुनिया में हाथी ने हमला कर युवक कार्तिक चंद्र महतो को घायल कर दिया था। जिसका आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। वन विभाग ने घायल ...