हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग मे जंगली हाथियों का तांडव जारी है। जंगली हाथियों के आने जाने से जंगली क्षेत्र में के किसान खेती करने से डर रहे हैं। सुदूरवर्ती इलाकों में ग्रामीण हाथियों के चपेट में आने की चिंता हरदम सताती रहती है। किसी तरह की अनहोनी नहीं हो जाए। इसलिए जंगली क्षेत्र में जाने से खेती करने से डर रहे हैं। आलम यह है किसी वन क्षेत्र में रहने वाले वैस लोग जो वन उत्पादक पर रोजगार के लिए आश्रित है। वैसे लोगों को बरसात के समय में जंगली क्षेत्र में उगने वाला टेटनस, फुटका उठाने जाने में भी डर लगने लगा है। वही दतुवन और पत्ता तोड़ने वाले लोग जंगल जाने से कतरा रहे हैं। आए दिन किसी ने किसी प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड धावा बोल दे रहा है। कहीं फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। तो कहीं घर को ध्वस्त कर रहा है। 24 घ...