चाईबासा, जनवरी 12 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड के नयागांव पंचायत अंर्तगत ग्राम दामोदरसाई टोला बुरुसाई मे शनिवार आधी रात को जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बुरुसाई टोला पहुँकर हरीश पिंगुवा के घर को तोड़कर घर के अंदर से लगभग 20 बोरी धान तहस-नहस चट कर गऐ। . अल्बेस्टर घर को भी दरवाजा सहित तोड़ दिया. उसके बाद वही हाथी दूसरे दिन रविवार देर रात को फिर वही पहुंच गया. दोबारा घर के आंगन में रखें धान को खा गया. बीते रविवार रात को लगभग 12:40 बजे गांव के लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम रात को ही गाँव पहुंच कर हाथी को दूर जंगल की ओर खदेड़ दिया गया .पुनः सोमवार सुबह को स्थानीय पंचायत मुखिया एवं वन विभाग की टीम दामोदरसाई को बुरुसाई पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर मुआवजा के लिए नुकसान का आकलन करी. मालूम हो कि मझगांव प्रखंड क्षेत्र में बीते ...