चाईबासा, अक्टूबर 12 -- चाईबासा। जंगली हाथी के हमले मे जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी जान बचा कर भागने मे सफल रही। घटना शनिवार के देर रात की है। नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी गांव निवासी दंपत्ति जब शनिवार रात बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पुरुषोत्तमपुर गांव के पास जंगल से निकले एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे दीपेश नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से जामपानी लौट रहे थे। जैसे ही वे पुरुषोत्तमपुर गांव के समीप पहुंचे, जंगल से एक विशाल हाथी अचानक सड़क पर आ गया और रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, हाथी ने उनकी बाइक को सूंड से उठाकर जोर से पटक दिया।इस हादसे में दीपेश नायक बाइक से नीचे गिर गए,...