रांची, जुलाई 8 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झूंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी सोमवार आधी रात को डेरांग गांव आ धमका। हाथी घंटों गांव में रहा। इस दौरान कई पेड़ से कटहल तोड़कर खा गया। इधर जंगली हाथी के आने की खबर मिलते ही गांव के लोग जमा हो गये। पूरी रात हाथी से घरों व फसलों को बचाने के लिए पहरेदारी करते रहे। इस गांव में हाथी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यहां के बाद हाथी पोढ़ोटोली गांव आ गया। यहां कई किसानों के खेतों में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया। बाद में गांववालों ने शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...