लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- तहसील क्षेत्र के बसंतापुर कलां में सोमवार की रात दुधवा से निकले जंगली हाथियों ने किसानों की खड़ी गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया। साथ ही अब बसंतापुर कलां से लेकर बल्लीपुर तक तेंदुए की दहशत भी फैली हुई है। इसको लेकर वन विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। तहसील क्षेत्र के गांव बसंतापुर कलां में सोमवार की रात में दुधवा से निकले जंगली हाथियों ने किसानों की खड़ी गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया था। सुबह जब किसान अपने खेतों पर गए तो उनको पता चला की जंगली हाथियों ने फसल को तहस-नहस कर दिया है। इसकी सूचना वन विभाग मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह को दी गई। जिसपर रेंजर अंकित कुमार सिंह ने अपनी वन विभाग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किसानों की फसल का नुकसान का मुआवजा दिलवाने की बात कही। उसी दिन से वन विभाग की टीम 24 ...