रांची, अप्रैल 24 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया में जंगली हाथियों के कारण भय का माहौल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि विगत चार-पांच सालों से क्षेत्रवासी हाथियों के चलते परेशान हैं। शाम होते ही जंगली हाथियों का डर लोगों को सताने लगता है। लोगों में प्रति दिन रतजगा कर घर व परिवार की चिंता लगी रहती है। उन्हें अक्सर भय रहता है कि कब जंगली हाथी पहुंचकर किसके घर को निशाना बना दे।इसी कड़ी में मंगलवार को सोदे क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अचानक एक विशालकाय जंगली हाथी सोदे गांव पहुंच कर घरों को निशाना बनाया। सबसे पहले सोदे नायक टोली निवासी सुखदेव नायक एवं गीता देवी और स्कूल टोली निवासी मंजुला लुगुन एवं सोनार सुरीन के घर पर धावा बोलकर धान सहित अन्य समानों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों व सीआरपीएफ...