सीतामढ़ी, फरवरी 5 -- पुपरी। मवेशी चारा काटकर लाने के लिए गए भिट्ठा गांव के एक किसान को जंगली सूअर ने काटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। जख्मी किसान सत्यनारायण राय के पुत्र योगी राय को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार योगी राय मवेशी के लिए हरा चारा लाने के साथ बुधवार को सरेह में गए थे। खेत में पहुंचते ही छिपा हुआ जंगली सुअर ने उसके पैर पर हमला बोल दिया। सूअर के काटने से एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों के द्वारा जख्मी किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...