छपरा, अक्टूबर 8 -- दरियापुर।हरदिया चंवर में मवेशी के चारे के लिए गए तीन लोगों को जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया।घायलों में राधिका देवी,जगेश्वर मांझी और रतन मांझी शामिल हंै।सभी का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तीनों मवेशी के चारे के लिए हरदिया चंवर की तरफ गए थे।इस बीच झाड़ी में छुपे जंगली सूअर ने राधिका देवी पर हमला कर दिया।उसे बचाने गए दो अन्य लोगों पर ही जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया।परिजन उन्हें पहले निजी चिकित्सक से इलाज कराए।इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सोनपुर के राहुल श्रीवास्तव बने नेशनल टूर्नामेंट कमीशन के चेयरमैन सोनपुर , संवाद सूत्र। चंडीगढ़ के सेक्टर 24 स्थित इंद्रा हॉलिडे होम्स के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सवात् संघ का वार्षिक आमसभा सह चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव मे...