हाथरस, नवम्बर 10 -- सादाबाद। गांव बिजना अरौठा में सोमवार की सुबह जंगली सूअर ने किसानों पर हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। जंगली सूअर के हमले में गांव निवासी किसान सुरेश, देवेंद्र और ओमवीर घायल हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तमाम लोग एकत्रित हो गये। शोर मचाने पर आए अन्य ग्रामीणों ने तीनों को बचाया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सूअर को रस्सी आदि से घेराबंदी कर उसे काबू में किया। घायल किसानांे का उपचार कराया गया है। ग्रामीणों में जंगली सूअरों के आंतक से दहशत व्याप्त है। ग्रामीण वृद्ध लोगों के अलावा छोटे बच्चों को अकेले घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...