गंगापार, नवम्बर 9 -- जंगली सुअर के सड़क पर अचानक आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गई। इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई। बाइक सवार को खून से लथपथ देख राहगीर पास गांव के एक क्लीनिक ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। गंगापार के टेला गांव का एक युवक रविवार को सुबह परानीपुर के विशेनपुर गांव स्थित सुदृष्टि ब्रह्मधाम गया था, वहां दर्शन करने के बाद घर के लिए जा रहा था कि सरपतों के झुरमुट में बैठी सुअर अचानक सड़क पर आ गई, बाइक सवार युवक कुछ समझ पाता वह सुअर से भिड़ गया। तनरिया गांव के संतलाल निषाद ने बताया कि परानीपुर, बारा, दशरथपुर, पकरी सेवार में गहरे नाले हैं, इन नालों में उगे सरपतों व खोहो में नीलगाय, सिआर, सुअर बैठे रहते हैं, सड़क पार करते समय वन्य जीव कभी-कभार बाइक के सामने आ जाते हैं। जिससे छोटी बड़ी दुर्घटनाएं अ...