गंगापार, जुलाई 21 -- बकरी चरा रहे तीन युवकों पर दो जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। सूअरों के हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थरवई थाना क्षेत्र के देवनहरी गांव स्थित आंवले के बाग में गांव के अजय भारतीय पुत्र इंद्रबहादुर, सुधांशु मनगू, शिवम रामसिंह सोमवार दोपहर में अपनी बकरियां चरा रहे थे। शाम होता देख बकरियों को हांकने चले तभी झाड़ियों में से दो सुअर अचानक निकल कर हमला कर दिए। सुअर अजय के हाथ में तो शिवम के जांघें में मार दिया। शोर सुनकर जबतक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते दोनों गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। ग्रामीणों का शोर सुन कर दोनों सुअर टटिहरा गांव की तरफ भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...