गंगापार, फरवरी 2 -- उतरांव थाना क्षेत्र के भदवा गांव में रविवार सुबह जंगली सुअर के हमले में पिता पुत्र घायल हो गए। बल्दिहा गांव की किशोरी सुअर को देखकर बेहोश हो गई। भदवा गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश कुमार रविवार सुबह मवेशियों को चारा डाल रहे थे। अचानक कही से आया जंगली सुअर कमरे में घुस गया। बेटा 21 वर्षीय आशीष कुमार के ऊपर हमला कर पैर में काट लिया। शोर मचाने पर पिता लाठी लेकर मारने दौड़े तो उन्हें भी हाथ में काट लिया। शोरगुल सुनकर पास पड़ोस के घरों के लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े तो वह भाग निकला। बल्दिहा गांव की एक 12 वर्षीय किशोरी खुशबू पुत्री जयचंद सुअर को देखकर बेहोश हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...