बलिया, नवम्बर 23 -- रेवती। इलाके के विशुनपुरा निवासी 18 वर्षीय निशा को रविवार को जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने युवती को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने इलाज के बाद घर भेज दिया। बताया जाता है कि युवती खादर मौजा में धान की फसल की कटाई कर रही थी। इसी बीच कहीं से पहुंचे जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...