रुद्रप्रयाग, सितम्बर 16 -- विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत कपणिया,बच्चवाड व बरसिर में जंगली सुअरों के द्वारा धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है,जिस के कारण इस क्षेत्र के किसानों को हताश होना पड़ रहा है। प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने उपजिलाधिकारी जखोली को दिए ज्ञापन में ग्राम पंचायत कपणियां, बच्चवाड़ और बरसिर में जंगली सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि शासन प्रशासन व वन विभाग ने उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीण जखोली तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...