पिथौरागढ़, अप्रैल 18 -- पिथौरागढ़। विकास खण्ड बेरीनाग के के बरसायत,कमदीना,बचेत, कालाशीला,हपलेत,गडेरा,पिनारी,आदि कई गावों में जंगली सूअरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र के किसान सूअरों के आतंक से परेशान हैं। सुअरों ने बरसायत, कमदीना, बचेत, कालाशीला, हपलेत, गडेरा, पिनारी,मे ईलाइची के खेत बर्बाद कर दिये है। स्थानीय चारू पंत ने बताया कि किसानों की मेहनत बेकार जा रही है। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से कार्रवाई की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...